
ग्वेल देवता (गोलू देव) उत्तराखंड राज्य के कुमायुँ के एक इतिहास देवता है । कहा जाता है की ये चमपावत के चंद राजा के पुत्र थे। इन्हे न्याय का प्रतिक माना जाता है। इनके बारे मै यह मान्यता है की जिसको कही पर भी न्याय नही मिले वो इनके दरवार मै अरजी लगाये तो उससे तुरन्त न्याय मिल जाता है।
ग्वेल देवता के कुमायुँ मै अनेक स्थानों मै मन्दिर है जहा पर लोग अपपनी अर्जी लगा कर न्याय मांगते है,
१ चेतईगोलू देव मन्दिर अल्मोरा
२ चम्पावत गोलू मन्दिर
३ घोराखाल गोलू मन्दिर
४ तारीखेत गोलू मन्दिर
जय हो जय हो गोलू देव की
बाबा गोरिया सबकी रक्षा करना।
No comments:
Post a Comment