Wednesday, March 25, 2009

नैनीताल पर्यटन में सीजन में हनुमानगढ़ी में पार्क होंगी बसें


नैनीताल। पर्यटन सीजन में वाहनों की पार्किग समस्या से चिंतित प्रशासन ने नगर में नए पार्किग स्थलों की खोज शुरू कर दी है। डीएम हरिताश गुलशन व एसएसपी दीपम सेठ ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पार्किग स्थलों के संबंध में विचार-विमर्श किया। तय किया गया कि हल्द्वानी रोड से आने वाले बड़े वाहनों को बस स्टेशन में सवारी उतारने के बाद हनुमानगढ़ी में पार्क किया जाएगा।

डीएम हरिताश गुलशन ने कहा है कि पर्यटन सीजन के दौरान पार्किग की समस्या को देखते हुए छोटे-छोटे पार्किग स्थलों का चिन्हीकरण किया जाएगा। उन्होंने भवाली रोड पर निर्माणाधीन बाईपास व फांसी गधेरे के अलावा फ्लैटं मैदान स्थित पार्किग में वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। चिड़ियाघर जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए माल रोड में इंडिया होटल के समीप टिकट काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया। पर्यटकों को वहां से लाने व ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। टिकट में टैक्सी किराया भी शामिल होगा।

एसएसपी दीपम सेठ ने कहा कि चिड़ियाघर मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी। इंडिया होटल के समीप खड़े वाहनों को पार्किग स्थलों पर भेजा जाएगा। डीएम के अनुसार फांसी गधेरे में कम से कम 20-25 वाहनों को पार्क करने के लिए पर्याप्त स्थान है। उन्होंने फांसी गधेरा के समीप भवन सामग्री डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व वहां पर पार्किग बनाने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए है।

No comments:

Post a Comment