
टाटा मोटर्स की १ लाख रुपये की कार नानो का लॉंच दिनांक २३.०..२०००९ को मुंबई पारसी जिमखाना ग्राउंड, मैरीन ड्राइव में किया जाएगा। नैनो की बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी। डीलरों के पास यह अप्रैल के पहले हफ्ते तक पहुंचा दी जाएगी। बुकिंग की रकम समेत बाकी प्रक्रिया का ब्योरा कंपनी 23 मार्च को नैनो की लांचिंग के दौरान घोषित करगी।
प्रतिमाह बनेंगी 3 हजार नैनो
कंपनी का लक्ष्य प्रतिमाह तीन हजार नैनो कार का निर्माण करना है। फिलहाल पंत नगर में कंपनी ने अपना प्लांट लगाया हुआ है और नए प्लांट की तैयारी सारण में चल रही है जिसे पूरा होने में अभी काफी वक्त लगेगा। इस लिहाज से आम आदमी के लिए नैनो अगले वर्ष अप्रैल-मई में ही उपलब्ध हो पाएगी।
लाख से कुछ मंहगी होगी लखटकिया
वैसे तो एक लाख की कीमत होने के कारण ही नैनो को लखटकिया नाम दिया गया था, लेकिन इसकी फाइनल कीमत एक लाख से कुछ ज्यादा की होगी। नैनो की फैक्ट्री कीमत ही एक लाख रुपए है, लेकिन ग्राहकों को इस पर वैट, ट्रांसपोर्ट चार्ज, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस का खर्च भी उठाना पड़ेगा, जिससे इसकी कीमत करीब एक लाख 30 हजार हो जाएगी।
अभी मेरे जैसे लोगो को अभी एक या दो साल का इंतजार करना पड़ सकता है नेनो कार खरीदने के लिए, वेसे क्या आप भी खरीदना चाहते है नैनो को तो इंतजार करिए २३ मार्च का .....................
No comments:
Post a Comment