Wednesday, April 15, 2009

रानीखेत (अल्मोड़ा)। देवीधुरा में होने वाले पाषाण युद्ध की तर्ज पर सिलंगी में भी कभी बग्वाल मेला होता था। लेकिन समय के साथ यह पाषाण युद्ध समाप्त हो गया है। अब सांकेतिक रूप में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के लिए मेले का आयोजन होता है। मेले में मनोरंजन के लिए महिलाओं द्वारा झोड़े भी गाए जाते है। लगभग एक दशक पूर्व सिलंगी स्थित घाट के गधेरे में होने वाली अद्भुत परम्परा पाषाण युद्ध लुप्त हो गई है। अब पाषाण युद्ध ने मेले का स्वरूप ले लिया है। सिलंगी गांव के बुजुर्ग जीवन सिंह मेहरा ने बताया कि हाल ही के कुछ वर्षाें में यह परम्परा समाप्त हुई है। उन्होंने बताया कि यहां होने वाला पाषाण युद्ध दो धड़ों सिलंगी के फत्र्याल व पीपलखंड के मेहरा के बीच होता था। दोनों धड़े जब आमने-सामने होते थे तो उनके बीच में एक पत्थर (ओड़ा) रखा जाता था। जो धड़ा पत्थरों की बौछार के बीच इस पत्थर को छू लेता था वह धड़ा विजयी माना जाता था। मान्यता थी कि देवी को प्रसन्न करने के लिए यह युद्ध किया जाता था। कहा जाता था कि पाषाण युद्ध के दौरान जिस व्यक्ति को चोट लगती थी वह निरोगी हो जाता था और उसको इलाज की जरूरत नहीं होती थी। मेले के समाप्ति के बाद दोनों धड़े आपस में मिलजुलकर उत्सव मनाते थे। श्री मेहरा ने बताया कि अब यह पाषाण युद्ध नहीं होता है। बैसाख की पहली तारीख को होने वाले पाषाण युद्ध की जगह अब सिर्फ मेला होता है और झोड़े आदि गाकर देवी-देवताओं का आह्वान किया जाता है। मौके पर मन्दिरों में ग्रामीणों द्वारा पूजा-अर्चना आदि की जाती है।

1971 लोकसभा चुनाव में लगा पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की अंगुली पर निशान

पुराने समय में लोग सेवा भाव के साथ राजनीति में आते थे। तब आज के जैसी आपाधापी भी नहीं थी। चुनाव में सबकी नीयत साफ रहती और मतदान भी पूरी ईमानदारी से होता। लोग केंद्र पर आते और अपना वोट डाल कर लौट जाते। धीरे धीरे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की नीयत में बेईमानी समाने लगी। लोगों ने अपना वोट डालने के बाद दूसरे मतदाताओं के नाम से भी वोट डालना शुरू कर दिया। इस बदनियती से निपटने को वोट डाल चुके मतदाताओं की पहचान के लिये उनकी अंगुली पर निशान लगाया जाने लगा।

इससे पहले तक मतदाता सूचियों में दर्ज नाम के आधार पर ही वोट पड़ते थे। मतदान कर्मी सूची में वोट डालने वाले मतदाता के नाम पर निशान लगा लेते थे। जब लोगों ने बेईमानी कर दूसरों के वोट डालना शुरू किया तो मतदान केंद्रों पर झगड़े होने लगे। इन सब मुश्किलों से बचने और वोट डाल चुके मतदाताओं को पहचानने के लिये स्याही से निशान लगाने का चलन शुरू हुआ।

पांचवी लोकसभा के लिये वर्ष 1971 में कराये गये चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की अंगुली पर निशान लगाया गया। इसके बाद बेईमानी करने वाले मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर लगने वाले निशान को मिटाने के तरीके खोज लिये तो निशान लगाने के लिये अमिट स्याही का इस्तेमाल होने लगा। मतदाता की अंगुली पर निशान लगाये जाने से दोबारा वोट डालने वालों पर तो अंकुश लगा, मगर दूसरों के वोट डाल देने की शिकायतों में कमी नहीं आयी। इससे मतदाता के अधिकारों का हनन भी होता था।

टेंडर वोट
मतदाताओं के वोट डालने के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिये टेंडर वोट का तरीका अपनाया गया। जिन मतदाताओं का वोट कोई और डाल जाता वे अपना वोट टेंडर कर सकते हैं। ये वोट लिफाफे में अलग रखा जात और इनकी गणना भी सारे वोटों की गिनती के बाद जरूरत पड़ने पर ही होती है।

पांचवी लोकसभा के चुनाव से शुरू हुआ मतदाता की अंगुली पर निशान लगाने का चलन आज भी जारी है। इसमें बदलाव हुआ है तो सिर्फ इतना कि अब वोट डालने के बाद लगाये गये निशान को मिटाना आसान नहीं रहा।

Source: jagran.com

Thursday, April 9, 2009

फ्रॉड ई - मेल से बचने के 5 उपाय

ई - मेल के जरिये इस तरह फ्रॉड की घटनाएं और ऐसी कोशिशें तेजी से बढ़ रही हैं। यदि आप सोचते हैं कि आप इसका शिकार नहीं हो सकते हैं, तो आप गलत हैं। आइए हम आपको बताते हैं वे 5 टिप्स जिसकी मदद से आप ई - मेल फ्रॉड से बच सकते हैं.. .

1. इस तरह के फ्रॉड से बचने का सबसे पहला और जरूरी उपाय यह है कि आप अपने 2 ईमेल आईडी रखें। एक ऑफिशल और दूसरा पर्सनल। दोनों ही आईडी का पासवर्ड लंबा या बड़ा रखने की कोशिशि करें। पर ध्यान दें यदि आप यह सोचकर आसान पासवर्ड रखते हैं कि इसे आपको याद करने में आसानी होगी, तो आपके लिए खतरा भी है। साइबर हैकरों के निशाने पर सबसे ज्यादा आसान पासवर्ड ही होते हैं। पासवर्ड चुनते वक्त वर्ड और डिजिट का मिक्स हो काफी बढ़िया रहेगा। हां, पासवर्ड में अपना नाम, अपने पति/पत्नी का नाम, बच्चों का नाम, टेलिफोन नंबर और जन्मदिन का इस्तेमाल करने से हमेशा बचना चाहिए।

2. यदि आपको इस तरह के ई - मेल मिलते हैं कि 'आपने 50 हजार डॉलर जीत लिया है'या फिर 'आपने अमेरिकी ट्रिप जीत ली है' तो सतर्क हो जाएं। जाहिर तौर पर इसके पीछे को छिपी हुई चाल होगी। इस तरह के ई - मेल को देखकर लालच में आने की जरूरत नहीं है। ये मेल आपको खतरनाक साइट की ओर ले जाएंगे। यदि आप ऐसे मेल के बहकावे में आ गए तो इससे आप या तो अनजाने में वायरस डाउनलोड कर लेंगे या फिर अपने कंप्यूटर को हैकरों के हवाले कर बैठेंगे। इतना ही नहीं, यदि किसी अनजान पते से आपके पास कोई हॉट लिंक क्लिक करने का ऑप्शन आता है तो भी आप उसे खोलने की गलती न कर बैठें। ऐसे किसी भी मेल के जवाब में अपनी पर्सनल इन्फर्मेशन कभी भी न दें। यदि आप मेल की सचाई का पता लगाना चाहते हैं तो सेंडर की वेबसाइट का पता सीधे टाइप कर पता लगाएं, मेल का कोई जवाब न दें।

3. वायरस स्कैनिंग और रिमूवल के लिए अपने पीसी या लैपटॉप में सिक्युरिटी सॉफ्वेयर इन्सटॉल करें। अपने कंप्यूटर के सिक्युरिटी अपडेट लगातार चेक करते रहें। आपका सिक्युरिटी अपडेट जितना बेहतर होगा, खतरा उतना ही कम होगा। कंप्यूटर में एंटी-वायरस और एंटी स्पाईवेयर प्रोग्राम इन्सटॉल करना फायदेमंद रहेगा। कुछ सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध हैं। नॉर्टन एंटी-वायरस, McAfee और ट्रेंट माइक्रो जैसे सॉफ्टवेयर के लिए पे करना पड़ता है।

4. कई बार आपके पास किसी बैंक ने नाम से ई - मेल आते हैं, जिसमें आपसे आपकी पर्सनल इन्फर्मेशन मांगी जाती है। इस तरह के करीब 90 परसेंट ई - मेल फर्जी होते हैं। यदि आपको ऐसे ई - मल आते हैं तो आप इस पर रिस्पॉन्ड न करें। आप पहले उस URL ( वेब अड्रेस जिससे ई - मेल आया है) को सावधानी से चेक करें। कभी भी वैसे किसी व्यक्ति या वैसी किसी संस्था को ई - मेल पर अपनी पर्सनल इन्फर्मेशन न दें, जिसे आप जानते नहीं हैं। यदि आप ई - मेल पर पर्सनल इन्फर्मेशन दे रहे हैं तो हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि जिस किसी को भी आप यह डीटेल दे रहे हैं, उसे डिटेल मुहैया कराना खतरनाक नहीं है।

5. साइबर कैफे ऑनलाइन क्रिमिनल्स के लिए हॉट स्पॉट होते हैं। लिहाजा साइबर कैफे से किसी को भी ई - मेल के जरिये पर्सनल डीटेल भेजने से परहेज करें। अपनी कोई भी फाइनैंशनल डीटेल, अकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि भेजने से बचें। साइबर कैफे से निकलने से पहले इस बात की पूरी तरह जांच कर लें कि आपने जो भी ऐप्लिकेशंस खोले थे, उसे लॉग आउट कर दिया है। वैसे साइबर कैफे में जाने से भी परहेज करें, जहां वाई-फाई जैसे वायरलेस नेटवर्क का इस्तेमाल होता है, क्योंकि ऐसी जगहों पर प्राइवेसी और सिक्युरिटी कम होती है।
सोर्स:http://navbharattimes.indiatimes.com