Monday, March 23, 2009

नैनों एक लाख की कार का सपना सच हो गया


अब हमारे और आपके लिए सिर्फ एक लाख की कार का सपना सच हो गया है। रतन टाटा ने बनाई है दुनिया की सबसे सस्ती कार। रतन टाटा ने देश के सवा सौ करोड़ लोगों से किया गया अपना वायदा पूरा कर दिखाया है। मुंबई में बड़े धूमधाम से सपनों की नैनों को देश के लोगों के सामने रखा गया।


बाजार में नैनो के तीन वैरिएंट उतारे जाएंगे। इसमें बेस मॉडल के अलावा नैनो CX और नैनो LX होगी। नैनो का बेस मॉडल तीन रंगों में होगा। इसका बंपर और आउटर रियर व्यू मिरर ग्रे यानि भूरे रंग का होगा। हालांकि नैनो के बेस मॉडल में आपको मैटेलिक कलर नहीं मिलेंगे। मैटेलिक कलर पसंद करने वालों के लिए है नैनो CX और नैनो LX।

कहां और कैसे होगी बुकिंग
शोरूम में ये कार 1 अप्रैल से दिखने लगेगी। नौ से 25 अप्रैल तक बुकिंग जारी रहेगी। जुलाई के कार की डिलीवरी आरंभ हो जाएगी। बुकिंग के लिए फॉर्म के लिए आपको कीमत देनी होगी महज 300 रुपए। टाटा मोटर्स के किसी भी डीलर के पास तो आप कार बुक कर ही सकते हैं। टाटा के स्टोर बेस्टसाइड, क्रोमा और टाइटन शोरूम में भी नैनो की बुकिंग का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा आप नैनो की ऑनलाइन बुकिंग http://www.tatanano.com/ पर भी कर सकते हैं। टाटा मोटर्स के मुताबिक आप देशभर में एक हजार शहरों में तीस हजार से ज्यादा जगहों पर नैनों की बुकिंग का फॉर्म खरीद सकते हैं। जहां से फॉर्म खरीदा जाएगा उसे वहीं पर जमा करना होगा या फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी जमा किया जा सकेगा।


नैनों की बुकिंग के लिए ग्राहकों को एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां देनी होंगी। किस रंग की कार चाहिए और किस डिलर से डिलीवरी लेनी है ये भी भरना होगा। एप्लीकेशन में एक बार कार का रंग भरने के बाद बदलवाने में मुश्किल होगी। ग्राहकों को एप्लीकेशन के साथ PAN कार्ड और एड्रेस प्रूफ भी देना होगा। प्रूफ देने के लिए आप वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप बुकिंग की पूरी रकम एकमुश्त देना चाहते हैं तो आपकी मर्जी लेकिन आप चाहें तो बुकिंग की रकम फाइनेंस भी करवा सकते हैं। टाटा मोटर्स ने इसके लिए 15 से ज्यादा बैंकों से कॉन्ट्रैक्ट किया है। बैंक के जरिए नैनो को बुक करने के लिए आपको खर्च करने पड़ेंगे सिर्फ 2999 रुपए। बुकिंग कराने के बाद भी एक साल तक कार न मिलने पर 8.5 प्रतिशत का और दो साल तक कार न मिलने पर 8.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

पहली खेप में करीब 100,000 कारों की बुकिंग होगी। फैक्ट्री के दरवाजे पर नैनो की कीमत 100,000 रुपये है और पहली खेप के लिए बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को इतनी ही कीमत में नैनो मिलेगी। सबसे बड़ी बात ये कि किसी को भी एक से ज्यादा नैनो नहीं दी जाएगी। अगर आपने कार बुक कर भी दी है तो भी ये गारंटी नहीं कि पहली बार में ही आप कार के मालिक भी बन जाएं। बुकिंग बंद होने के 60 दिन के भीतर टाटा मोटर्स एक लाख उन भाग्यशाली लोगों के नाम का ऐलान करेगी जिनका नाम लॉटरी में निकला होगा। एक बार आपके नाम नैनो अलॉट होने के बाद आपको घर तक इसे पहुंचने में दो महीने लग जाएंगे।

क्या हैं नैनो की खूबियां
नैनो कार की लंबाई 3.1 मीटर, चौड़ाई 1.5 मीटर और ऊंचाई 1.6 मीटर है। इंजन एल्युमिनियम निर्मित है। इंजन 33 बीएचपी, 623 सीसी मल्टी प्वाइंट फ्यूल इंजेक्शन पेट्रोल इंजन है। स्टैंडर्ड मॉडल के रंग रेसिंग रेड, लाइम यलो, आइवरी ब्ल्यू और इंक ब्ल्यू और लक्जरी मॉडल के लिए रंग आइवरी व्हाइट, एप्पल ग्रीन, लावा ग्रे, लुनर सिल्वर और लैगून ब्ल्यू हैं। नैनो भारतीय सुरक्षा नियमों पर पूरी तरह खरी उतरती है। 18 महीने की गारंटी या 24 हजार किलोमीटर (जो भी पहले हो) ये उपलब्ध होगी।
तो नैनो की इतनी खूबियां जानने के बाद आप भी नैनो खरीदने के लिए लाइन पर है क्या?

No comments:

Post a Comment