Tuesday, March 31, 2009

आठों कौतिक धार्मिक मेला

चौखुटिया, अल्मोडा क्षेत्र का प्रसिद्घ धार्मिक मेला 'आठों कौतिक' बुधवार 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस बार यह मेला तीन दिनों तक चलेगा तथा इस दौरान प्रसिद्घ लोक कलाकार कुमाऊंनी व गढ़वाली लोक संस्कृति के रंग बिखेरेगे। साथ ही पारंपरिक लोक विधायें छोलिया नृत्य, छपेली, श्रंकार व भगनौल की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इसके लिये समिति द्वारा व्यापक तैयारियां चल रही है।

मेले का शुभारंभ 1 अप्रैल को 11 बजे प्रमुख मीना कांडपाल तथा जीएस मटियानी द्वारा दीप प्रच्चवलित कर होगा। इसके बाद बरलगांव महिला समूह द्वारा मैया की आरती के साथ ही झोड़ा-नृत्य वहीं लोक गायक हीरा सिंह राणा एंड पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। सायं अन्य टीमों की ओर से कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन सुप्रसिद्घ गायिका कल्पना चौहान व राजेन्द्र चैहान सहित अन्य स्थानीय कलाकार व स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

मुख्य मेला 3 अप्रैल को लगेगा तथा मुख्य आकर्षक बलि प्रथा होगी। इस बार भटकोट थोक की ओर से नगाड़े निशानों के साथ बलि के लिये मेला स्थल पर भैंसा-जतिया लाया जायेगा तथा प्रथानुसार अगला बीड़ा उड़लीखान थोक द्वारा ग्रहण किया जायेगा। सायं पुरस्कार वितरण के साथ ही मेला को समापन होगा। इस बीच समिति के लोग व्यापक तैयारी में जुटे है।
जागरण.इन

No comments:

Post a Comment